गोपालगंज के डीएम आॅफिस और कोर्ट नीलाम करने का आदेश

collectorate-gopalganj biharहथुआ राज के 14.35 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के मुआवजे का मामला
40 साल से ज्यादा पुराना है विवाद
बिहार कथा
गोपालगंज हथुआराज के अधिग्रहित भूमि की मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं करने पर गोपालगंज डीएम के आॅफिस एवं कोर्ट को नीलाम करने का आदेश दिया गया है। सब जज एक प्रभुनाथ प्रसाद की कोर्ट ने यह आदेश दिया है। कोर्ट ने नीलामी की कार्रवाई शुरू करने को कहा है। राशि का भुगतान अब भी प्रशासन नहीं करता है तो अगली तिथि तक नीलामी तय मानी जा रही है। हथुआ राज के 14.35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण सरकार ने किया था। जिसका 8 लाख 1027 रुपएा का मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ था। हथुआ राज की तरफ से इस मामले में पटना हाईकोर्ट में मामला 30 dm office gopalganj rahul kumar IAsसितंबर 1973 को दाखिल किया था। हाईकोर्ट ने इस मामले में 23 जून 2008 में सारण व्यवहार न्यायालय में सुनवाई का आदेश दिया था। सारण में दो माह तक सुनवाई हुई। उसके बाद इस मामले को गोपालगंज की अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया गया। इजरायवाद 3/2008 में सब जज वन की कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। तत्कालीन अवर न्यायाधीश प्रथम श्रेणी एबी श्रीवास्तव ने 27 मई 2014 को डीएम से भुगतान नहीं करने के मामले में जवाब तलब किया था। सरकार की तरफ से जब किसी प्रकार का जवाब नहीं आया तो इस मामले की सुनवाई में गुरुवार को सब जज एक की कोर्ट ने सरकार की तरफ से जीपी केशव प्रसाद तथा हथुआ राज की तरफ से अधिवक्ता राज कमल की दलीलों को सुनने के बाद डीएम के आॅफिस, कोर्ट तथा कार्यालय को नीलाम कर भुगतान करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई की तिथि 23 फरवरी 2016 को निर्धारित की गई है।



(Next News) »



Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com