सीबीआई जांच से पहले ही बरामद हुई 2600 साल पुरानी महावीर की मूर्ति

Image Loading

जितेंद्र कुमार झा.जमुई,  . 27 नवंबर को प्रसिद्ध जैन मंदिर से चोरी हुई 2600 साल पुरानी 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की बहुमूल्य मूर्ति रविवार की सुबह बिछवे गांव में जंगल में पड़ी मिली। इस खबर के बाद जैन मंदिर से भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुट गए। मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है। गौरतलब हो कि इस मूर्ति चोरी की खोज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीबीआई जांच की भी अनुशंसा कर दी थी। जानकारी के मुताबिक जमुई के सिकंदरा के पास बिछवे गांव के कुछ ग्रामीण और बच्चे जंगल की तरफ से आ रहे थे तो उन्होंने झाड़ी में पड़ी इस मूर्ति को देखा। इसके बाद अन्य ग्रामीण भी वहां जुट गए। फौरन ही जैन मंदिर तक सूचना पहुंचाई गई तो वहां से भी काफी संख्या में श्रद्धालु वहां जुट गए। खुशी में लोगों ने जयकारे भी लगाए। सूचना पाकर मौके पर एसपी पुलिस बल समेत पहुंच गए हैं। वह जांच के बाद मूर्ति को वापस जैन मंदिर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। गौरतलब हो कि यह मूर्ति कसौटी की बनी है। इसकी कीमत अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की बताई जाती है।

27 नवंबर को चोरी हुई थी
27 नवंबर की रात एक दर्जन नकाबपोश आए थे और मंदिर के तीन गार्ड को बंधक बनाकर मूर्ति उठा ले गए थे। मंदिर पहाड़ के ऊपर जंगलों के बीच है। मंदिर के पुनः निर्माण का कार्य चल रहा है। from l ivehindustan.com

कचोटता रहेगा अमूल्य धरोहर नहीं संजोने का गम

जैन मूर्ति की चोरी के पीछे साजिश या अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह?

 






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com