तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग किया पति का खून

तेरह साल पहले हुई थी शादी: मृतक के पिता मुनेश्वर राय के अनुसार 13 साल पहले विश्वनाथ की शादी नालंदा जिले के करायपरशुराय थाने के परसन बिगहा गांव निवासी सुरेन्द्र राय की बेटी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही वह पत्नी व अपने तीन बच्चों के साथ गांव में ही रह रहा था। पिता का आरोप है कि गांव के ही एक युवक से उसकी पत्नी की नजदीकियां बढ़ गईं। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता था। गुरुवार की रात महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर विश्वनाथ की गला घोंट कर हत्या कर दी। आत्महत्या का रूप देने के लिए गले में रस्सी का फंदा डालकर लाश को घर में ही लटका दिया।
हत्या नहीं की है, पति ने की है खुदकुशी: आरोपित महिला का कहना है कि मैंने हत्या नहीं की है। गुरुवार की रात झगड़ा होने के बाद पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमी से नजदीकियां होने की बात सरासर गलत है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता ने बहू और उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More

बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed