डॉक्टर से मांगी दो करोड़ रंगदारी , न देने पर उठवाने की धमकी

Image Loading

पटना. अपराधियों ने कुम्हरार के सर्जन डॉ. सुनील कुमार से दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगी है। इस घटना के बाद सूबे के चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है। आईएमए ने इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  चिकित्सक के आवेदन पर अगमकुआं थाने की पुलिस ने पत्र भेजने वाले व्यक्ति के विरुद्ध गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली। इस मामले में पुलिस बिहटा थाना के गुल्बी टोला से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चिकित्सक को पुलिस ने सुरक्षा भी मुहैया करा दी है। बुधवार को स्पीड पोस्ट से डॉ. सुनील कुमार को एक पत्र मिला। पत्र बिहटा थाना क्षेत्र के गुल्बी टोला के अशोक कुमार यादव के नाम से भेजा गया है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि अशोक होमगार्ड का जवान है। पुलिस की मानें तो अशोक इनकार कर रहा है, उसने पुलिस को बताया है कि उसके नाम से किसी अन्य व्यक्ति ने पत्र भेजा है। हालांकि पुलिस की इस सफाई से आईएमए और पीड़ित डॉक्टर सहमत नहीं हैं। पत्र में धमकी दी गई है कि एक सप्ताह में दो करोड़ रुपये होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र, गुल्बी टोला बिहटा के पास नहीं पहुंचाए तो आपको इनोवा गाड़ी समेत उठा लिया जाएगा। तब आपको पांच करोड़ रुपये देने पड़ेंगे।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com