सीवान में हिंदुस्तान के पत्रकार को सिर में पिस्टल सटा कर मारी गोली
राजेश राजू. सीवान।
बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की रात सीवान के टाउन थाना क्षेत्र में हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। अस्पताल लेने जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। दैनिक हिन्दुस्तान के सीवान के ब्यूरो चीफ राजेदव रंजन कार्यालय से वापस लौट रहे थे। रात आठ बजे के करीब टाउन थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। अपराधी मोटरसाइकिल पर थे और घटना को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहे। एक गोली उनके सिर और दूसरी गर्दन में लगी। गंभीर रूप से जख्मी राजदेव रंजन को पुलिस अस्पताल ले गई, लेकिन रास्ते में भी उनका देहांत हो गया। 42 वर्षीय राजदेव रंजन सीवान के महादेवा मिशन कंपाउंड मोहल्ले में रहते थे। जांच-पड़ताल के लिए एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एसपी सीवान सौरभ कुमार साह ने बताया कि अपराधी मोटरसाइकिल पर थे। अपराधियों की संख्या कितनी थी, यह अभी स्षष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। राजदेव रंजन पिछले 24 साल से जर्नलिज्म में थे। राजदेव रंजन महादेवा ओपी थाने के हताम गांव के राधाकृष्ण चौधरी के पुत्र थे.रंजन इस इलाके के अपराधियों और दबंगों के खिलाफ काफी लंबे समय से लिख रहे थे.राजदेव रंजन कई लोगों के निशाने पर थे। अलग-अलग समय में उनको कई बार धमकी मिल चुकी थी। वे पूर्व सांसद और बाहुबली मो.शहाबुद्दीन की आंखों की भी किरकिरी भी रहे। जानकारी के अनुसार हत्यारे ने सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। एक गोली उनके सिर और दूसरी गर्दन में लगी। जख्मी राजदेव को पुलिस अस्पताल ले गई, लेकिन रास्ते में भी उनकी मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार अपराधी भागने में सफल रहे। इस हत्याकांड ने बिहार के पत्रकारों को आक्रोशित कर दिया और विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरु हो गया है. इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा केे राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस घूम रहे हैं और बिहार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है. यह जंगलराज नहीं, महाजंगल राज है.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed