हथुआ बना नगर पंचायत

 
 

अब हथुआ ग्रामवासी कहलाएंगे हथुआ नगरवासी

हथुआ बना नगर पंचायत, अधिसूचना जारी सुुुनिल कुमार, हथुआ। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अनुमंडल मुख्यालय हथुआ को नगर पंचायत बनाए जाने की अधिसूचना बुधवार को जारी की कर दी गई। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इसके तहत प्रस्तावित नगर पंचायत की कुल जनसंख्या वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर कुल 35906 रखी गई है। हथुआ नगर पंचायत में सम्मिलित पंचायतों में हथुआ व मछागर जगदीश पंचायत का पूर्ण भाग है। जबकि रतनचक व बरवा कपरपुरा पंचायतों का आंशिक भाग है। नगर पंचायतRead More


Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com