#बिहार में जब-जब पड़े 60 फीसदी वोट

 
 

बिहार में जब-जब पड़े 60 फीसदी वोट, तब-तब डोला है दिल्ली का सिंहासन

पटना [श्रवण कुमार]। बिहार को यूं ही देश की राजनीति का थर्मामीटर नहीं कहा जाता है। जब-जब यहां के वोटरों का ताप बढ़ा है, देश का सिंहासन डोला है। आंकड़े गवाह हैं कि एक अपवाद छोड़कर जब भी बिहार में 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए हैं, देश की सरकार बदल गई है। अब तक 1977, 1989, 1991, 1998 और 1999 में बिहार का मतदान ग्राफ 60 प्रतिशत से ऊपर रहा है। इन्दिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के बाद 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार बिहार के 60.76Read More


Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com