#गोपालगंज में तेजरफ्तार का कहर

 
 

कार के डिपर लाइट ने ली एक डॉक्टर के बेटे की जान

बड़हरिया के चर्चित चिकित्सक के पुत्र निक्कू की सड़क हादसे में मौत,कोहराम। गोपालगंज से घर लौट रहा था निक्कू बिहार बिहार कथा,परवेज़ अख्तर/सीवान।  जिले के बड़हरिया स्तिथ पुरानी बाजार निवासी सह चर्चित चिकित्सक डॉक्टर आईडी गिरी के बड़े पुत्र अविनाश कुमार उर्फ़ निक्कू गिरी की दर्दनाक मौत सड़क हादसे में रविवार की रात्रि हो गई। उसके मौत से बड़हरिया के अलावा उसके पैतृक गांव सुरहियाँ में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। आम से लेकर खास तक के लोगों की आँखे उसके मौत के बाद नम होते जा रही है। घटनाRead More


गोपालगंज में तेजरफ्तार का कहर, एक बाइक पर सवार पांच को कार ने रौंदा, मौके पर दो मरे, तीन बच्चे गंभीर

बिहार कथा. गोपालगंज. एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों को कार ने अपनी चपेट में लिया. इनमें पति-पत्नी की मौत तो मौके पर ही हो गई, वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें उचित इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मृतक पति-पत्नी जाधवपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पटरी के रहने वाले थे. पति का नाम अशोक महतो और पत्नी का नाम बिंदु देवी है. बताया जा रहा है कि येRead More


Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com