इनकम टैक्स ने लालू से पूछा- महारैली का पैसा कहां से आया?
पटना.पटना में हुई लालू की महारैली बीजेपी भगाओ, देश बचाओ अब इनकम टैक्स वालों के राडार पर हैं. आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल को नोटिस जारी कर पूछा है कि 27 अगस्त को पटना के गांधी में आयोजित विशाल रैली के आयोजन का पैसा कहां से आया. आरजेडी और दूसरी विपक्षी पार्टी ने रैली को एक सफल आयोजन बताया है. जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. लालू यादव ने भी इस रैली की फोटो ट्वीट की थी. बाद में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की रैली की लगाई गई फोटो को मॉर्फ्ड बताया गया था जिससे उनकी काफी किरकिरी भी हुई थी. वहीं लालू के बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी याद ने क्लेम किया था कि इस रैली में 30 लाख लोगों ने भाग लिया था. महारैली के कुछ दिन बीत जाने के बाद इनकम टैक्स विभाग ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव से बेनामी संपत्तियों और 1000 करोड़ रुपए की लैंड डील पर भी सवाल किया है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों को विभाग में बुलाया गया और इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने उनका बयान भी दर्ज किया है.
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed