सऊदी में सजा से बचने के लिए भारतीयों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन

नई दिल्ली. मुस्लिम बहुल देश सऊदी अरब में नौकरी तलाश करने वाले भारतीय कामगारों के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें सरकार ने कहा है कि सऊदी अरब में नौकरी तलाश रहा कोई भी शख्स अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप में अश्लील सामग्री, काला जादू जैसा कुछ ना रखे। सरकार ने ‘सऊदी अरब में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों के लिए जरूरी सूचना’ के शीर्षक से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें लोगों को बताया गया है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है। गौरतलब है कि सऊदी अरब में नौकरी करने के मामले में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की है। यहां करीब तीस लाख भारतीय नौकरी की तलाश के लिए पहुंचे हैं। जारी की गई एडवायजरी में आगे कहा गया, ‘सऊदी जाने वाले ऐसा कुछ भी अपने साथ ना लें जो वहां निषेध है या वहां गैरकानूनी है। मोबाइल, लैपटॉप आदि चीजों में भी ऐसा कुछ भी ना रखे जो निषेध और गंदा हो।’ बता दें कि सऊदी में काफी बड़ी तादाद में भारतीयों को वहां के कानून के उल्लंघन में जेल में जाना पड़ता है। इस देश में जादू-टोने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। अगर किसी मामले में आरोप सिद्ध हो जाता है तो दोषी को मौत की सजा तक देने का प्रावधान है। इसलिए एडवायजरी में लोगों को गले में तावीज भी ना पहनने की हिदायत दी गई है। यहां पोर्क, पान मसाला, नार्कोटिक दवाएं, इस्लाम के अलावा किसी और धर्म का पाठ करने की मनाही है। आमतौर पर भारतीय कामगार इनपर ध्यान नहीं देते जिससे उन्हें सऊदी में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं सरकार ने भर्ती एजेंटों को भी इसके लिए चेतावनी दी है, जो कई तरह से लोगों को धोखा दे सकते हैं। जैसे उनके अनुबंध या फीस ना बढ़ाने के मामले में झूठ बोलते हैं। दूसरी तरफ नए नियम के अनुसार अब कोई भी भर्ती एजेंट सर्विस चार्ज के रूप में किसी से भी बीस हजार रुपए से ज्यादा फीस नहीं ले सकेगा। बता दें कि सऊदी श्रम मंत्रालय अब विदेशी कामगारों को मुफ्त में मोबाइल सिम कार्ड देता है। सरकार ने भारतीय कामागारों को सलाह देते हुए कहा कि वो देश में मोबाइल फोन रखें।






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com