मायावती की बहादुरी के लिए बधाई, वे चाहें तो राजद उन्हें राज्यसभा भेज सकती है : लालू
मायावती की बहादुरी के लिए बधाई, वे चाहें तो राजद उन्हें राज्यसभा भेज सकता है : लालू
लालू प्रसाद यादव ने बसपा प्रमुख मायावती का कदम को बताया बोल्ड
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का राज्यसभा से इस्तीफे का पुरजोर समर्थन करते हुए उन्हें आरजेडी के कोटे से राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया है। लालू ने भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि देश की एक दलित बेटी को राज्यसभा में बोलने से रोका गया। लालू ने कहा, एक दलित की बेटी को बोलने नहीं दिया गया। मायावती दलितों की आवाज हैं। देश में वह दलितों की बड़ी नेता हैं और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश हुई है। मैं पूरे देश में इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगर मायावती चाहेंगी तो राजद उन्हें राज्यसभा भेजेगी। लालू ने कहा, हम मायावती के साथ हैं। अगर वह चाहेंगी तो हम उन्हें राज्यसभा भेजेंगे। किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी राज्यसभा भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा, मायावती की बहादुरी के लिए मैं बधाई देता हूं। उनके लिए गरीबों के हक ही मायने रखता है। राज्यसभा की सीट उनके लिए मायने नहीं रखती है। आज देश में आपातकाल जैसे हालात हैं। भाजपा अहंकार में डूबी हुई है। आज का दिन इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों में दर्ज होगा। एक दलित महिला को बोलने से रोका गया है।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed