बेनामी संपत्ति मामले में लालू के दामाद से ईडी की पूछताछ
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद शैलेश कुमार आठ हजार करोड़ रूपये की कथित बेनामी संपत्ति के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हाजिर हुए। शैलेश की पत्नी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी इस मामले में कल प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हाजिर हुई थी। शैलेश को भी कल ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने एक दिन की मोहलत मांगी। प्रवर्तन निदेशालय ने शैलेश की कंपनी मैसर्स मिशैल प्रिंटर एण्ड पैकर्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी और अन्य वित्त मामले में उनकी भूमिका के संबंध में पूछताछ के लिये समन किया था। समझा जाता है कि ईडी धन शोधन मामले में शैलेश के बयान रिकार्ड करेगी । इस मामले में निदेशालय शैलेश के सीए को पहले गिरफ्तार कर चुकी है और इसी संबंध में पूछताछ की जानी है। निदेशालय ने 08 जुलाई को शैलेश , मीसा और उनकी कंपनी के दिल्ली स्थित तीन फार्म हाऊस पर छापा डाला था। इससे पहले केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के परिसरों में भ्रष्टाचार के मामले में छापे डाले थे। शैलेश और मीसा को नवीनतम समन आठ हजार करोड रूपये के कथित धन शोधन मामले में पूछताछ के लिये दिया गया था। निदेशालय ने दिल्ली के दो कारोबारियों सुरेन्द्र कुमार जैन और वीरेन्द्र जैन के यहां जांच पड़ताल की थी। जैन बंधुओं को निदेशालय धन शोधन कानून मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुका है।
— —-
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed