पत्रकार हत्यांकांड मामले में शहाबुद्दीन की पेशी
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.
मुजफ्फरपुर. कई आपराधाकि मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की आज बिहार के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की मुजफ्फरपुर की विशेष अदालत में पेशी हुई। सीबीआई के प्रभारी विशेष न्यायाधीश अमित कुमार दीक्षित की अदालत में यहां तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व सांसद की पेशी हुई। पत्रकार हत्याकांड की जांच की जिम्मेवारी संभाल रही सीबीआई ने पूर्व सांसद की पॉलिग्राफी, नार्को और ब्रेन मैपिंग जांच कराये जाने की मांग की थी, जिस पर अदालत ने पूर्व सांसद से जांच के लिए सहमति या असहमति पर लिखित जवाब देने को कहा है। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 15 जुलाई निर्धारित की है। इस मामले में मो. शहाबुद्दीन की इससे पहले भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हो चुकी है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed