गोली मार कर आत्महत्या करने वाले दरोगा की विधवा ने कहा-पोस्टिंग के लिए अफसरों ने मांगे थे दस लाख
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
सीवान। रविवार को मुजफ्फरपुर में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले दरोगा की विधवा ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने आरोप लगाया है कि अफसर उनकी पोस्टिंग के लिए दस लाख रुपए की मांग कर रहे थे. रुपए नहीं देने पर एक दिन में थाने से पोस्टिंग हटा दिया गया था. विधवा कल्याणी का आरोप है कि वो खुशमिजाज थे….वो सुसाइड कर ही नहीं सकते…उनका मर्डर हुआ है. आत्महत्या करने वाले दरोगा संजय कुमार गौड़ की पत्नी का आरोप है कि उन्होंने खुदकुशी नहीं, बल्कि उनकी हत्या कर दी गयी है। मृतक संजय की पत्नी कल्याणी का आरोप है कि गायघाट थाने में पोस्िंटग के लिए अधिकारियों ने 10 लाख रुपए मांगे थे। जब वो रुपए देने में असमर्थता जताई तो उनको गायघाट से एक ही दिन में हटा दिया गया। उनको लगातार टॉचर किया जा रहा था। लेकिन वो इतने खुशमिजाज थे कि वो आत्महत्या नहीं कर सकते हैं।
विधवा ने ये भी आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी मो.हारून के आवास परिसर में उनकी हत्या की गयी। उसने कहा कि संजय की मौत की सूचना नहीं दी गयी और परिजनों की अनुपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद घटना की जानकारी दी गई। वहीं, सीवान के सांसद ओपी यादव ने इसे हत्या का मामला बताया और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि दरौली प्रखण्ड के मुड़ा करमवार गांव के रहने वाले बिहार पुलिस के 2009 बैच के सब-इंस्पेक्टर संजय गौड़ ने रविवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि इस मामले में जांच चल रही है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed