राष्ट्रपति चुनाव : मैदान में केवल कोविंद और मीरा कुमार

नई दिल्ली. ए. राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच सीधा मुकाबला होगा, लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार इस चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच में आज सिर्फ श्री कोविंद और श्रीमती कुमार के नामांकन पत्र वैध पाए गए. दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के चार-चार सेट दाखिल किए थे और ये सभी वैध पाए गए. इनके अलावा कई अन्य व्यक्तियों ने भी पर्चे दाखिल किए थे लेकिन जांच में उन्हें अपर्याप्त पाया गया, जिसके कारण उन्हें अवैध माना गया. श्री कोविंद ने 23 जून को नामांकन पत्र के तीन सेट भरे थे और चौथा सेट उनकी ओर से 28 जून को दाखिल किया गया. श्रीमती कुमार ने चारों सेट नामांकन पत्र भरने के आखिरी 28 जून को दाखिल किए थे. श्री कोविंद को राजग के 33 दलों के अलावा जनता दल (यू), तेलंगाना राष्ट्र समिति, बीजू जनता दल और अन्नाद्रमुक के दोनों गुटों का समर्थन प्राप्त है. इसके अलावा उन्हें इंडियन नेशनल लोकदल का समर्थन मिलने की भी संभावना है. दूसरी ओर श्रीमती कुमार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, द्रमुक तथा वामपंथी दलों समेत 17 विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है. इस तरह मतों की दृष्टि से श्री कोविंद का पलड़ा भारी दिखायी देता है. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होना है और मतगणना 20 जुलाई को होगी. मौजूदा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com