अस्पताल में तोड़फोड़ से नाराज डॉक्टरों ने मरीजों को मरने के लिए छोड़ा
सीवान। सड़क हादसे में छह लोगों की मौत के बाद सदर अस्पताल में हुए हंगामे से नाराज सीवान जिले के सभी सरकारी और निजी डॉक्टर मंगलवार एक दिन के हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से जिला की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। अस्पतालों में इलाज के लिए आए मरीजों को आज इलाज के बिना ही लौटना पड़ा।
सोमवार की घटना को लेकर सदर अस्पताल में आईएमए की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में डॉक्टरों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की। बैठक में सिविल सर्जन अनिल कुमार चौधरी, आईएमए डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. मके आलम, रामजी चौधरी सहित कई डॉक्टर शामिल हुए।
सीवान में सोमवार की सुबह आॅटो और पिकअप वैन की टक्कर में दो सगे भाइयों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। अस्पताल में घायल के इलाज के अभाव में मौत हो गई।छात्र आक्रोशित हो गए थे। वे लोग अस्पताल में हंगामा करने लगे, इससे भयभीत होकर डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गए थे। इससे नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में आग लगा दी थी। अस्पताल परिसर में 3 एंबुलेंस और एक कार को फूंक दिया था। कई जगहों पर उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। उग्र लोगों के पथराव में 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed