अस्पताल में तोड़फोड़ से नाराज डॉक्टरों ने मरीजों को मरने के लिए छोड़ा

सीवान। सड़क हादसे में छहdoctor in siwan लोगों की मौत के बाद सदर अस्पताल में हुए हंगामे से नाराज सीवान जिले के सभी सरकारी और निजी डॉक्टर मंगलवार एक दिन के हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से जिला की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। अस्पतालों में इलाज के लिए आए मरीजों को आज इलाज के बिना ही लौटना पड़ा।
सोमवार की घटना को लेकर सदर अस्पताल में आईएमए की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में डॉक्टरों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की। बैठक में सिविल सर्जन अनिल कुमार चौधरी, आईएमए डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. मके आलम, रामजी चौधरी सहित कई डॉक्टर शामिल हुए।
सीवान में सोमवार की सुबह आॅटो और पिकअप वैन की टक्कर में दो सगे भाइयों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। अस्पताल में घायल के इलाज के अभाव में मौत हो गई।छात्र आक्रोशित हो गए थे। वे लोग अस्पताल में हंगामा करने लगे, इससे भयभीत होकर डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गए थे। इससे नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में आग लगा दी थी। अस्पताल परिसर में 3 एंबुलेंस और एक कार को फूंक दिया था। कई जगहों पर उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। उग्र लोगों के पथराव में 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com