नरेंद्र मोदी के एक करोड़ रोजगार देने के वादे फेल होने पर बिहार में भड़के बेरोजगार

रेलवे में बहाली की मांग को लेकर छात्रों के आंदोलन के दौरान भगदड़ में महिला की मौत
बिहारशरीफ. बिहार कथा : नरेंद्र मोदी ने वादा किया था, हर साल एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. वादा पूरा नहीं हुआ, आखिर बेरोजगार कब तक र्धार्य रखेंगे…आज बिहार के नलंदा जिले के बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर बेरोजगार युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा. केंद्रीय सरकार से रोजगार की मांग को लेकर उन्होंने रेलवे ट्रैक जाम कर आगजनी की. मिली जानकारी के अनुसार .बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के राजगीर-दानापुर रेलखंड पर रेलवे में बहाली की मांग को लेकर आज छात्रों के आंदोलन के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं रेलवे को करीब पांच करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आज यहां बताया कि छात्र युवा आंदोलन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने राजगीर-दानापुर रेल खंड के बिहारशरीफ स्टेशन के निकट पटरी पर धरना देकर और टायर जलाकर रेल परिचालन को बाधित कर दिया । इसके बाद छात्रों ने स्टेशन पर भी जमकर तोड़फोड़ की । उग्र छात्र रेलवे में तीन साल से बहाली नहीं किये जाने को लेकर आंदोलन कर रहे थे। श्री आशीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन छात्र नहीं माने जिसके बाद उग्र लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया । पुलिस की कार्रवाई के बाद छात्र और उग्र हो गये तथा पुलिस पर पथराव कर दिया । इस घटना में कुछ छात्रों और पुलिसकर्मियों को चोटे आयी है । बाद में उग्र लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com