लालू प्रसाद के परिवार की बेनामी संपत्ति पर आयकर कार्रवाई की खबर झूठी

तेजस्वी यादव ने कहा-जिस नेता का कोई अस्तित्व नहीं, वह निराधार आरोप लगा रहा
बिहार कथा ब्यूरो. पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग की कार्रवाई की खबर को निराधार बताया और कहा कि राजनीति बदले की भावना से मीडिया में खबर फैलायी जा रही है। श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मीडिया में आयकर विभाग की कार्रवाई और नोटिस के संबंध में निराधार खबरें चलायी जा रही हैं । अभी तक कोई नोटिस उनके परिवार को नहीं मिला है लेकिन मीडिया में ऐसी खबरें जानबूझ कर फैलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि जिस नेता का कोई अस्तित्व नहीं है वह निराधार आरोप लगाता है और उसपर केन्द्र सरकार की एजेंसी कार्रवाई करती है जबकि वह उनपर (सुशील मोदी) आरोप लगाते हैं तब आयकर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करती है । उन्होंने कहा कि आयकर विभाग यदि उन्हें उनके परिवार के सदस्य को बुलायेगा तो वह जायेंगे और जवाब देंगे। श्री यादव ने कहा कि वह बिहार के उप मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी निभा रहे हैं लेकिन कुछ लोग उनके काम में बाधा डालने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का जो काम हो रहा है उससे रास्ता भटकाने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होने वाली है। इसबीच राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग से इस तरह की खबर चलायी जा रही है । उनकी पार्टी का स्पष्ट मत है कि उसमें सम्बद्ध एजेंसी द्वारा स्पष्टीकरण मांगना और जब्त हो जाने के पहलुओं को सुविधानुसार एकीकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वकील और पार्टी की लीगल टीम सारे प्रश्नों और पहलुओं पर बिन्दुवार पक्ष रखेंगे। श्री झा ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि न सिर्फ भाजपा बल्कि मीडिया का एक वर्ग भी अफवाह को खबर की शक्ल दे रहे हैं। उदारहण के तौर पर आयकर विभाग के समक्ष न उपस्थित होने पर दस हजार रूपये का राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती पर जुर्माना किये जाने का खबर आधारहीन था। उन्होंने कहा कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े प्रतिनिधि दल होने के नाते पार्टी को इस बात का एहसास है कि अगल-अलग माध्यमों से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com