चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र, मिली जमानत

रांची. ए.बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री  जगन्नाथ मिश्र आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुए। रांची के डोरंडा कोषागार और दुमका कोषागार से अवैध  निकासी से जुड़े आरसी 47ए/96 और आरसी 38ए/96 मामले में जगन्नाथ मिश्रा यहां  की सीबीआई के विशेष अदालत पेश हुए। बाद में अदालत से श्री मिश्रा को दोनों  मामले में एक-एक लाख रुपये के दो निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी।  वहीं, दूसरी तरफ बिहार  के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े मामले 64ए/96  में शुक्रवार को अदालत में पेश होना है। देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े  मामले में सीबीआई की अदालत ने 09 जून को लालू प्रसाद यादव को सशरीर अदालत में  उपस्थित होने का समन भेजा है। मामले में श्री यादव के अलावा जगन्नाथ  मिश्र एवं आर.के.राणा समेत 34 आरोपी है।  सभी आरोपियों के विरुद्व पशुपालन  विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर जून 1991 से अगस्त 1993 के बीच  फर्जी आवंटन पत्र के आधार पर अविभाजित बिहार के देवघर कोषागार से 97 लाख रुपये की अवैध निकासी  करने का आरोप है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com