मैं दसवीं में था पड़ोस के मास्टर ने मुझसे जंचवाई थी 8वीं बोर्ड की कॉपी!

ऋतेश पाठक

2001 का साल रहा होगा। तब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फिर से 8वीं बोर्ड परीक्षा शुरू की थी। मैं तो निजी सीबीएसई स्कूल में पढता था। इसलिए इस अनुभव से वंचित था। तभी एक अनोखा वाकया पेश आया।

जहाँ मैं रहता था, वहां आस-पास के लोगों में मुझे भी “तेज विद्यार्थी” की तरह ट्रीट किया जाने लगा था। मेरे पास में एक मास्टर साहब रहते थे जिनकी ख्याति एक “अच्छे शिक्षक” के रूप में थी। शायद उस समय वह अपने स्कूल के प्रधानाचार्य भी थे। एक शाम को वह कुछ कॉपियों का बंडल लेकर मेरे कमरे पर पहुंचे।

मास्टर साहब बोले “8मा बोड का एग्जाम हो गया है, छुट्टी बहुत कम है, छुट्टी के तुरंत बाद रिजल्ट आउट होना है, आप एक काम कर दीजिए।”

मैं हतप्रभ की रिजल्ट मेँ मैं क्या काम कर सकता हूँ। इतने मेँ मास्टर साब ने कॉपी बढाकर कहा “इतना कॉपी आप जाँच दीजिए।”

मैं बस आश्चर्य से उन्हेँ देखे जा रहा था कि वो बोल उठे “घबराना नहीं है, आप तो अपने समझदार हैं, फेल किसी को नहीं करना है, 60 से ऊपर भी एके दू गो को देना है, बाकी सब देख लीजिए अपने से।”

उन मास्टर साब की इज्जत मेरे लिए परिवार के बुज़ुर्ग सदस्त जैसी ही थी। मैंने कॉपियां ले लीं, और 2-3 दिन के अंदर 40-50 कॉपियों पर अपनी समझ से दिल खोलकर नंबर देते हुए लेकिन ऊपरी सीमा का ख्याल रखते हुए मैंने जल्द ही मास्टर साब को कॉपियां वापस सुपुर्द कर दी।

तब तो कुछ समझ नही आया। अलबत्ता गौरव चढ़ रहा था। बाद में 10वीं-12वीं के बाद मकन कटोचता रहा। मुझे नहीँ पता की वो शिक्षक महोदय अब कहाँ हैं, इस दुनिया में हैं या नहीं भी। बस बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े विवाद आते हैं, तब तब बरबस वो दृश्य याद आ जाता हैं।

#BiharBoard

(ऋतेश पाठक योजना के संपादक हैं. यह उनके फेसबुक पेज से साभार ली गई है)






Related News

  • क्या बिना शारीरिक दण्ड के शिक्षा संभव नहीं भारत में!
  • कोसी में रहना है तो देह चलाना सीखो !
  • पटना फ्लाईओवर के मामले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ
  • प्रेम का नया वर्जन
  • ऑपरेशन थियेटर में बापू के दुर्लभ चित्र
  • पुरुष के मन की वासना को मार देता है भारतीय नारी का सौंदर्य
  • रोकड़ नहीं.. यूपीआई सही..
  • भाजपा में क्यों नहीं है इकोसिस्टम!
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com