पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने पहुंचे हजारों बिहारी विद्यार्थी, वापस आने के लिए स्टेशन पर किया तांडव!

न्यू जलपाईगुड़ी. एजेंसी.
पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह दहशत का माहौल बन गया. दरअसल स्टेशन पर आज बड़ी तादाद में भीड़ ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ मचाई. यह भीड़ थी बिहार से आए हुए हजारों लोगों की. दरअसल राज्य सरकार में ग्रुप डी की भर्तियां चल रही थीं. ग्रुप डी के लगभग 6 हजार पदों के लिए बिहार से बड़ी संख्या में उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. राज्य के कई इलाकों में भर्ती के लिए परीक्षाएं बीते शनिवार (20 मई) को हुई थीं. वहीं रविवार को लगभग सभी उम्मीदवारों को अपने घर के लिए वापिस लौटना था. ऐसे में स्टेशन पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई जिसकी वजह से स्टेशन पर अव्यवस्था फैल गई जो बाद में बड़े बवाल में तब्दील हो गई. हजारों की तादाद में मौजूद उम्मीदवारों ने स्टेशन पर वापिस लौटने की कोशिश में कई ट्रेनों में चढ़ना शुरू कर दिया. कई लोग तो ट्रेनों की आरक्षित बोगियों में भी चढ़ने लगे.
स्थिति को नियंत्रित करने लाठीचार्ज
ऐसे में जिन लोगों के पास कन्फर्म टिकट थे उन्होंने शिकायत करना शुरू कर दिया और फिर अव्यवस्था के कारण स्टेशन पर हालात बिगड़ गए. कई लोग ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए और कई ट्रेन रोक दीं. रेलवे पुलिस को इस स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ गया. इससे भीड़ और गुस्सा गई और पत्थराव करना शुरू कर दिया. खबरों के मुताबिक भीड़ स्टेशन की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. कई रेलवे ट्रैक्स भी उखाड़ लिए गए और कुछ ट्रेनों को भी नुकसान पहुंचाया गया.
बवाल के कारण ट्रेनें हुई बाधित
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस अफरा-तफरी में कोई घायल नहीं हुआ. मगर ट्रेन सर्विसेस काफी समय के लिए बाधित रहीं. स्टेशन पर पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट हुईं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की. स्टेशन ट्रैक्स से ब्लॉकेड तब हटाए गए जब अधिकारी ने उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का वादा किया. बता दें बिहार में रोजगार की कमी के चलते बड़ी तादाद में पश्चिम बंगाल में उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे.






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com