अधनंगे होकर लाठी के साथ सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, भाजपा दफ्तर पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़, राजद ने कहा-आक्रोश मार्च में अडंगा डाल रही थी भाजपा
लालू यादव के ठिकानेां पर आयकर विभाग के छापे से कार्यकर्ताओं में आक्रोश
बिहार कथा. ब्यूरो. पटना. कथित बेनामी संपत्ति के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से जुड़े 22 ठिकानों पर मंगलवार को पड़े आयकर विभाग के छापे के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है. बुधवार को पटना में कपड़े उतार और हाथों में लाठी लेकर राजद कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा करने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने वहां बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध दर्ज कराया. हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. सूत्रों ने यहां बताया कि छात्र राजद के कार्यकर्ता हाथों में लाठी और झंडा लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के विरोध में नारे लगाते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय से आयकर गोलंबर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान राजद के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के निकट रूक गये और भाजपा के खिलाफ नारे लगाने लगे। इसके बाद कुछ उत्तेजित कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश में गेट तक पहुंच गये । इसपर कार्यालय में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गयी । दोनों ओर से पथराव की घटना में कुछ लोगों को चोटें आयी है । इस दौरान कई गाड़ियों के भी शीशे तोड़ दिये गये। बाद में पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय से दूर खदेड़ दिया । इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना देकर वीरचंद पटेल पथ को जाम कर दिया। राजद के कई कार्यकर्ता पुलिस भी जा भिड़े. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान 100 के करीब कार्यकर्ता मौजूद थे. राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले पत्थरबाजी भाजपा कार्यकर्ताओं ने की.
आक्रोश मार्च में बाधा डाल रही है भाजपा
नगर पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने बताया कि राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके आक्रोश मार्च में बाधा उत्पन्न किया। राजद के कार्यकर्ता जब नारे लगाते हुए आयकर गोलम्बर की ओर जा रहे थे तब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से निकलकर उनपर पथराव किया । इस घटना में राजद के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि छात्र राजद के सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के सामने नारेबाजी की और पथराव भी किया,जिसमें पार्टी के कई लोग घायल हुए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस से धक्का- मुक्की करने और सड़क जाम करने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जहां तक दोनों पक्षों की झड़प की बात है पुलिस वीडियो फुटेज देखने और जांच के बाद कार्रवाई करेगी।
भाजपा नेताओं ने कहा-हताश है राजद कार्यकर्ता
आरजेडी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार बीजेपी के नेता मंगल पांडे ने कहा कि लालू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई हो रही है. इससे लालू के समर्थक हताश हैं और हताशा में वे पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. 22 ठिकानों पर मारे गए थे छापे गौरतलब है कि आयकर विभाग ने 1000 करोड़ के बेनामी संपत्ति के मामले में मंगलवार को लालू यादव और उनके परिवार और सहयोगियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. बीजेपी नेता सुशील मोदी बेनामी संपत्ति मामले में पिछले कई हफ्ते से लालू के खिलाफ खुलासे करते आ रहे थे. मंगलवार के छापे को आरजेडी ने बदले की कार्यवाई बताया. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
इस बीच भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी घटना के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे और संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर बेनामी सम्पत्ति को लेकर कल आयकर विभाग के छापे के कारण राजद के गुंडों ने पार्टी कार्यालय पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में पार्टी के छह से अधिक कार्यकर्ता घायल हो गये हैं । श्री मोदी ने कहा कि राजद के घोटाले को लेकर आज बिहार में भाजपा का धरना कार्यक्रम चल रहा है और ऐसे में दल के कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सुनियोजित साजिश के तहत पार्टी कार्यालय पर हमला किया गया है।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed