देश के 70 फीसदी एटीएम हैकरों के निशाने पर, अलर्ट जारी
नई दिल्ली. ए. भारत दुनिया के उन 99 देशों में शामिल है जो ग्लोबल स्तर पर साइबर हमले का दंश झेल रहे हैं. भारत में करीब 70 फीसदी एटीएम आउटडेटेड विंडोज का उपयोग कर रहे हैं, जिसका पूरा नियंत्रण उन वेंडर्स के पास होता है जोकि बैंकों को ये सिस्टम मुहैया कराते हैं. लिहाजा, इन एटीएम को आसानी से हैक किया जा सकता है. सरकार की सभी साइबर सिक्यॉरिटी का काम देखने वाली इंडियन इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने सभी सरकारी संस्थानों को अलर्ट रहने को कहा है. मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज एक्सपी को पहले ही सपोर्ट करना बंद कर दिया है. साल 2014 से ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी के लिए सिक्यॉरिटी पैच और अन्य टूल्स भी नहीं देता है. हालांकि साइबर हमले के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज एक्सपी के लिए कुछ अपटेट्स रिलीज किए. जानकारी के अनुसार अगर साइबर हमलावरों ने भारत के एटीएम को अपना निशाना बनाया तो हालात कितने खराब हो सकते हैं इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है.
साइबर हमले के शिकार देशों में ब्रिटेन की हेल्थ सर्विस, स्पेन का टेलिकॉम नेटवर्क और रूस के सरकारी कंप्यूटर सिस्टम भी शामिल है. बीते शनिवार को आंध्र प्रदेश पुलिस के 102 कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजयवाड़ा, तिरुपति, विशाखापटनम और श्रीकाकुलम में शनिवार को पुलिस सर्वर को फ्रांस से किसी ने हैक कर लिया. उन्होंने कहा, जब हम सिस्टम खोलने की कोशिश करते हैं तो वह पासवर्ड मांगता है. हालांकि राहत की बात यह है कि पुलिस का डेटा पूरा तरह सुरक्षित है. मामले में प्रधानमंत्री कार्यलय से राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा सलाहकार गुलशन राय ने का कहना है कि करीब 100 कंप्यूटर पर साइबर हमले किए गए लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है. वहीं केंद्र सरकार ने आरबीआई, शेयर बाजार, बैंको, पेमेंट गेटवेज सहित सभी अहम संस्थानों को इस वाइरस के संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है.
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed