डॉक्टरों को जेनरिक दवाओं के नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षर में लिखना होगा अनिवार्य

स्वास्थ सुरक्षा तथा सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने सरकार की पहल
नई दिल्ली. ए. सरकार आम लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों से ब्रांडेड दवाओं के साथ जेनरिक दवाएं लिखने को अनिवार्य बनाएगी. उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार ने अपने मंत्रालय के तीन साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कांउसिल आफ इंडिया ने 21 अप्रैल को सभी चिकित्सकों से ब्रांडेडे दवाओं के साथ साथ जेनरिक दवाएं भी लिखने का अनुरोध किया है. जेनरिक दवाओं के नाम अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में लिखे जायेंगे. इसका उल्लंघन करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गयी है.  श्री कुमार ने कहा कि 18 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय ने केन्द्र सरकार के सभी अस्पतालों को अनिवार्य रूप से जेनरिक दवाएं लिखने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही राज्यों से भी जेनरिक दवाओं के लिखने को प्राथमिकता देने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि 13 राज्यों के सरकारी अस्पतालों में लोगों को नि:शुल्क दवाएं दी जाती है और वह वहां के मुख्यमंत्रियों से ब्रांडेड दवाओं की जगह जेनरिक दवाएं देने के लिए बातचीत करेंगे. इससे सरकारी राजस्व की भी बचत होगी.
ब्रांडेड दवाओं के साथ मोटे अक्षर में लिखेंगे डॉक्टर
रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने दवा निर्माता भारतीय और विदेशी कम्पनियों को ब्रांडेड दवओं के नाम के नीचे जेनरिक दवाओं के नाम मोटे मोटे अक्षरों में लिखने का आदेश दिया है.  श्री कुमार ने कहा कि देश में 10000 दवा बनाने वाली कम्पनियां हैं जिनमें से 1400 कम्पनियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त है और ये दवाओं का निर्यात भी करती है. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त कम्पनियों से ही दवाएं खरीदी जाएगी जो गुणवत्तापूर्ण होगी.  देश में सालाना दो लाख करोड रूपये के दवा कारोबार है. इसमें एक लाख करोड रूपये की दवा का घरेलू खपत है जबकि एक लाख करोड रूपये की दवाओं का 215 देशों को निर्यात किया जाता है. दवा उद्योग की वृद्धि दर सालाना 20 से 21 प्रतिशत है.






Related News

  • मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
  • ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का सामाजिक आंदोलन और उसका प्रभाव
  • ओह ! दलाई लामा ने ये क्या किया
  • भारत में होने लगा साइबरस्टॉकिंग से बच्चों का यौन शोषण
  • अफ्रीका से इस दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन कराने बिहार पहुंचा विदेशी मरीज, 75 प्रतिशत तक खर्च बचा
  • मोबाइल पर अवांछित कॉल और मैसेज से हो रही ठगी : संजय स्वदेश
  • Vuln!! Path it now!!
  • सीबीआई से ज्यादा चर्चा ईडी की क्यों ?
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com