28 साल पुराने तिहरे हत्याकांड में शहाबुद्दीन को कोर्ट से बरी
2 फरवरी 1989 को तीन लोगों को जमशेदपुर में गोलियों से भून दिया गया था
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली./जमशेदपुर. शहाबुद्दीन को स्थानीय अदालत ने बड़ी राहत दी है। सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट ने इस हत्याकांड में आरोपी शहाबुद्दीन को बरी कर दिया। 28 साल पहले कांग्रेस नेता प्रदीप मिश्र सहित 3 लोगों को गोलियों से भून दिया गया था। इस घटना में शहाबुद्दीन का नाम उस शूटर के तौर पर सामने आया था जिसे कथित तौर पर इलाके के दबंग साहिब सिंह ने भेजा था। तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन की इस मामले में 3 अप्रैल को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई थी। 15 मिनट की इस पेशी में वह अऊख अजीत कुमार सिंह की अदालत के सामने खड़े रहे। इस हत्याकांड में उनका बयान भी ऑनलाइन रिकॉर्ड किया गया था। बयान में शहाबुद्दीन ने खुद को निर्दोष बताया था। हत्याकांड में जान गंवाने वाले युवा कांग्रेस के तत्कालीन जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्र के परिवारवालों ने अदालत के फैसले पर अफसोस जाहिर करते हुये कहा, मामले में पिछले 25 सालों में कभी भी चश्मदीद गवाह बरमेश्वर पाठक की गवाही नहीं कराई गई। इसी कारण शहाबुद्दीन बरी हो गया। गौरतलब है कि 02 फरवरी 1989 की शाम जुगसलाई में टाटा स्टील पावर हाउस के पास प्रदीप मिश्रा सहित जनार्दन चौबे और आनंद राव की गोली मारकर हत्या की गई थी। इसे जुगसलाई हत्याकांड के नाम से भी जाना जाता है। मामले में शहाबुद्दीन सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से 3 की ट्रायल के दौरान मौत हो गई और 4 को 2006 में बरी कर दिया गया था। शहाबुद्दीन का ट्रायल अलग से चलाया गया था क्योंकि सालों तक कई बार समन भेजने के बावजूद शहाबुद्दीन की कोर्ट में पेशी नहीं कराई जा सकी थी।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed