नशेड़ी सिपाही ने खैनी दुकानदार पर चलाई गोली, सस्पेंड

 

 
छपरा। शहर के साढ़ा bihar-police_12रेलवे ओवरब्रिज के समीप गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब नशे में धुत एक सिपाही ने अपनी कमर से लटकी सरकारी पिस्टल निकाल कर पांच राउड गोलियां चला दी। एक गोली खैनी दुकानदार के हाथ को छीलती हुई निकल गई और वह बाल-बाल बचा। एसपी सत्यवीर सिंह ने सिपाही अखिलेश कुमार पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। उनके आदेश पर पुलिस ने उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली है। हालांकि आधिकारिक तौर पर तीन राउंड गोली चलाए जाने की ही बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के मोहननगर मुहल्ले के अवधेश कुमार का बेटा मणि कुमार मां दुर्गा तम्बाकू स्टोर नामक अपनी खैनी दुकान पर बैठा था। इसी बीज सुबह 8:40 बजे सिपाही अखिलेश कुमार पांडेय वहां पहुंचा। मणि ने बताया कि वह नशे की हालत में था और वह यह कहते हुए-तुम्हारी खैनी की दुकान खूब चलती है, उससे पांच हजार रुपए की रंगदारी मांगने लगा। जब उसने विरोध किया तो सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल से गोली चला दी। इसी बीच उसका भाई सन्नी वहां पहुंचा और उसने सिपाही की पिस्टल पकड़ने की कोशिश की। उसी दौरान गोली चली और उसके हाथ में चोट आ गई। चोट गोली से लगी या कैसे, यह उसे पता नहीं है।
बाद में टाउन थाने के दारोगा जय बहादुर सिंह व अन्य जवानों की सुरक्षा में नशेड़ी सिपाही की छपरा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। मालूम हो कि उक्त सिपाही ने दो दिन पहले ही सदर इंस्पेक्टर के बॉडीगार्ड के रूप में ज्वाइन किया था। उधर, टाउन थाना प्रभारी ओमप्रकाश और सदर इंस्पेक्टर ने साढ़ा में घटना के संबंध में कई दुकानदारों का बयान भी दर्ज किया। उधर, सिपाही का कहना था कि वह यह पता करने गया था कि वहां लाटरी का धंधा चलता है या नहीं। इसी बीच उसकी पिस्टल खैनी दुकानदार ने छीनने का प्रयास किया, जिसे लेकर उसे गोलियां चलानी पड़ी।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com