जदयू के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह पर पांच लोगों को गोली मारने का आरोप, दो बच्चों की मौत

जमीन विवाद में गोली चलाने का आरोप,  सूयर्देव सिंह जेडीयू से सस्पेंड
रोहतास. ए.  बिहार के रोहतास में पूर्व विधायक और जेडीयू नेता सूयर्देव सिंह को दो बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.  सूयर्देव सिंह पर जमीन विवाद में चार बच्चों सहित पांच लोगों को गोली मारने का आरोप है.  रोहतास के बिक्रमगंज के तेंदुनी गांव में पूर्व विधायक और वतर्मान में जेडीयू के नेता सूयर्देव सिंह पर बच्चों पर गोलियां चलाने का आरोप लगा है. आरोप है कि पांच लोगों को पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह ने गोली मार दी जिसमें चार बच्चे थे, गोलीबार में दो बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि बाकी के तीन जख्मी हैं. कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक ने जमीन विवाद में गोली चलायी है.
पूर्व विधायक को घर पर गांववालों ने घेरा
गोलीबारी के बाद गांव में हंगामा मच गया. पूर्व विधायक को घर पर गांववालों ने घेर लिया. पुलिस को खबर दी गयी. हालात की गंभीरता को समझते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल की गांव में तैनाती कर दी गई. बच्चों के ऊपर गोली चलाने को लेकर गांव वाले बेहद नाराज थे. गांववालों ने पुलिसबल पर पथराव करना शुरू कर दिया. एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को गांववालों ने धर लिया. तनाव बढ़ता देख आखिरकार पुलिस ने पूर्व विधायक सूयर्देव सिंह और उनके निजी गनर्स को गिरफ्तार कर लिया.
कौन हैं सूर्यदेव सिंह सूर्यदेव सिंह 1990 में कम्यूनिस्ट पार्टी से पहली बार बिक्रमगंज से विधायक बने थे. 1995 में वो आरजेडी के टिकट पर दूसरी बार विधायक बने. इन दिनों जेडीयू में हैं.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com