एसपी निशांत तिवारी के जिले में दो बच्चों के सामने महादलित से दुष्कर्म!
पूर्णिया (श्रीनगर) : बिहार के पूर्णिया में मायके से ससुराल जाने के दौरान एक महादलित महिला को उसके दो बच्चों के सामने हवस का शिकार बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गये. बाद में पुलिस की सूझबूझ से सभी को श्रीनगर थाने लाया गया. ऐहतियात के तौर पर आसपास के थानों की पुलिस बुला ली गयी. घटनास्थल इस्लामपुर गांव में भी पुलिस कैंप कर रही है. एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि वे खुद घटना की जांच कर रहे हैं. पीड़िता का मायका श्रीनगर प्रखंड में है. दोपहर में वह अपने दो बच्चों के साथ अपने ससुराल जा रही थी. करीब पांच किमी दूर पैदल चल कर वह पैकपारा व इस्लामपुर के बीच पहुंची. इसी दौरान आरोपित मोती साकिन इस्लामपुर भिंडी के खेत में काम कर रहा था. उसने पीड़िता से पूछा कि किधर जा रही हो. उसका जवाब सुनने के बाद वह उसके पास आया और उसके साथ जबदरस्ती करने लगा. जब वह चीखने-चिल्लाने लगी तो उसके मुंह में कपड़ा लपेट दिया व मकई खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
इस दौरान उसके दोनों बच्चे भी रोते-कलपते रहे. दुष्कर्म के बाद पीड़िता उसी हालत में अपने मायके लौट गयी. मायका पहुंचने पर उसकी हालत देख कर परिजन व ग्रामीण उग्र हो गये. वहां के ग्रामीण बड़ी संख्या में पीड़िता के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. तब तक आरोपित वहां से फरार हो गया था. आक्रोशित ग्रामीण हंगामे पर उतर आये. घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद ने घटनास्थल पर पुलिस बल भेज दिया. पुलिस पीड़िता को लेकर श्रीनगर थाने आ गयी और थाने में ही पीड़ित पक्ष के लोग भी जुट गये. समाचार प्रेषण तक एफआइआर की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी.
एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी जा रही है. आरोपित को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. मौके पर एसडीपीओ को भेजा गया है. input with thanks from prabhatkhabar.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed