दरभंगा में पेट्रोल डाल जिंदा जलाया, दिल्ली में उठी न्याय की आवाज

Displaying IMG-20170331-WA0040.jpgमिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं  का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, कैंडल मार्च गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन
सुभाषचंद. नई दिल्ली.
बिहार के दरभंगा में पेट्रोल डालकर मनोज कुमार चौधरी को दिनदहाड़े जलाने की घटना की धमक दिल्ली तक पहुंच चुकी है। पीड़ित मनोज की दिल्ली में ईलाज के दौरान मौत की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला एवं विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पीड़ित परिवार के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने, पीड़ित परिवार के परिजन को 50 लाख रुपए की सहायता राशि, दोषी थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी को बरखास्त करने, घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने एवं घटना वाली जगह को मनोज चौधरी पथ घोषित करने की मांग की गई है। कैंडल मार्च व प्रदर्शन में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, सलाहकार समिति अध्यक्ष पंकज प्रसून, महासचिव नीतीश कर्ण, कोषाध्यक्ष अरविन्द मिश्र, दिल्ली अध्यक्ष प्रकाश मैथिल, राष्ट्रीय सचिव विद्या भूषण रॉय, संतन मैथिल, सागर नवदिया, अजित वत्स आदि शामिल थे।

 






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com