बिहार में भाजपा का चुनावी शंखनाद

rajnath with amit shah in patna

  • बाबा साहब अम्बेडकर की 125वीं जयंती के भाजपा का कार्यकर्ता समागम
  • बिहार की रैली में गरजे शाह, लालू-नीतीश पर साधा निशाना 
  • एक इंच जमीन भी नहीं जाएगी कॉरपोरेट हाउसों के पास
  • सत्ता में आने से रोकने के लिए पुराने जनता परिवार का विलय होगा बेकार

पटना। भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर विरोधियों के हमले के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि अधिगृहीत की गई एक इंच भी जमीन कारपोरेट हाउसों के पास जाने वाली नहीं है और इस भूमि का उपयोग गांवों की बेहतरी के लिए किया जाएगा। शाह ने कहा, भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में बहुत ही भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि वह पूंजीपतियों के लिए है। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हंू कि इस बिल के जरिए एक इंच भी जमीन किसी भी कारपोरेट घराने के पास जाने वाली नहीं है। यह जमीन गांव के विकास के लिए ली जाएगी और किसानों के खेत में पानी पहुंचाने के लिए ली जाएगी। शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बिहार की 12 चीनी मिलों की भूमि अधिगृहीत की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने दोस्तों और मंत्रियों के परिवार वालों को जमीन देने का काम किसने किया है। कितनी रेल और सड़क योजनाएं अटकी हुई हैं। बिहार का विकास रोकने का काम नीतीश सरकार ने किया है और भाजपा पर आरोप लगा रही है।
बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को बिगुल फंूकते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता भूमि विधेयक पर विपक्ष के भ्रामक प्रचार का जवाब हर गांव में हर किसान को दें। बाबा साहेब अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता समागम को संबोधित करते पार्टी के शीर्ष नेताओं ने नीतीश और लालू पर प्रहार करते हुए दावा किया कि भाजपा को प्रदेश में सत्ता में आने से रोकने के लिए पुराने जनता परिवार का विलय बेकार साबित होगा।
शून्य से शून्य का योग जीरो
अमित शाह ने दावा किया, चाहे ‘महागठबंधन’ हो या ‘महाविलय’ हो बिहार में अगली सरकार भाजपा की बनने वाली है। मैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी कहना चाहता हंू कि शून्य का शून्य से योग करने पर शून्य ही हाथ आता है, जितने भी गठबंधन कर लो बिहार में सरकार भाजपा की ही बनेगी। शाह ने पिछले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में एक परिवर्तन की आंधी इसी गांधी मैदान से शुरू हुई थी और देश में पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी जिसने देश और दुनिया में भारत को सबसे ऊंचे स्थान पर बिठाने का काम किया।
60 साल में कांग्रेस ने क्या किया
भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा जितना भी भ्रामक प्रचार क्यों न किया जाए पर उनसे वे पूछना चाहते हैं कि उनके साठ साल के शासन के बावजूद देश के 60 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाता नहीं था जिसे वर्तमान केंद्र की सरकार ने जनधन योजना के तहत पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उसी बैंक खाते के माध्यम से गरीब लोगों को केवल 12 रुपए में दो लाख रुपए का अकस्मात बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। अमित शाह ने कहा कि अभी आलोवृष्टि और बारिश हुई है सालों से चले आ रहे नियम को भाजपा सरकार ने बदला और अब किसानों को उनके फसल नुकसान का डेढ़ गुणा राशि मिलेगी।
नीतीश ने घोंपा पीठ में छुरा
अमित शाह ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर भाजपा की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। नीतीश के कारण अब बिहार में जंगल राज-2 कायम हो गया है। भाजपा बिहार को इस जंगल राज से मुक्ति दिलाएगी। भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि नीतीश ने किसानों की जमीन के लिए अनशन किया था। आज मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बिहार में 12 चीनी मिलों की जमीनें कहां है। मॉल बनाने के लिए जमीन कहां से दी गई और अपने रिश्तेदारों और मंत्रियों को किसने जमीन बांटी है।
नकल कराकर बच्चों का भविष्य बिगाड़ रही सरकार : राजनाथ
गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले अखबारों में परीक्षा केंद्रों पर खिड़की से लटककर नकल करा रहे युवकों की तस्वीरें छपी थीं। छात्र परीक्षा में नकल कर रहे थे, तब बिहार सरकार क्या कर रही थी? बिहार के बच्चों को क्यों नकल का सहारा लेना पड़ता है? राजनाथ ने कहा कि इससे सरकार बच्चों का भविष्य बिगाड़ रही है।
शुत्रु को न्योता नहीं
पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को न्योता नहीं भेजा गया।
इससे वे नाराज होकर दिल्ली पहुंच गए। हालांकि, सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और वरिष्ठ नेताओं को कार्यकर्ता समागम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया गया है।
मंच पर नहीं मिली चौबे को जगह
सुरक्षाकर्मियों ने बक्सर से भाजपा सांसद अश्वनी चौबे को मंच पर जाने से रोक दिया । मंच पर बैठने वाले नेताओं की लिस्ट में अश्वनी चौबे का नाम नहीं था, जिसके कारण जब वे मंच की ओर जा रहे थे तो उन्हें रोका गया। जिला प्रशासन की लिस्ट में उनका नाम नहीं था, जिसके कारण उन्हें मंच पर जाने से रोका गया। इसके बिरोध में अश्वनी चौबे पंडाल में पीछे की तरफ लगी कुर्सी पर बैठे और कुछ देर बाद गांधी मैदान से लौट गए ।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com