व्यवसायी के सवाल पर भड़के सुशासन बाबू, कहा- पहले व्यवहार कुशल बनिए
सात सौ युवकों को ऋण के लिए चुना गया था। जिसमें 108 के ऋण ही मंजूर किए गये, बाकि लोगों को सूचना भी नहीं दी गयी
पटना। बिहार के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन किया। सरकार ने युवाओं को 10 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देने का फैसला लिया है। स्टार्टअप पॉलिसी के तहत पाँच सौ करोड़ का वेंचर फंड बनाया गया है। लेकिन कार्यक्रम में बिजनेसमैन ने सीएम पर सवाल उठाये। जिसके बाद बेहद ही तंज लहजे में सीएम नीतीश ने इसका जवाब दिया। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में चौथी बिहार उद्यमिता सम्मेलन 2017 का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सात निश्चय में से पांचवें निश्चय को धरातल पर लाने की घोषणा की। उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि पांच सौ करोड़ के वेंचर फंड में से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम में इस दौरान थोड़ी सी गरमा-गरमी भी देखने को मिली। जब एक उद्यमी ने सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि सात सौ युवकों को ऋण के लिए चुना गया था। जिसमें 108 के ऋण ही मंजूर किए गये, बाकि लोगों को सूचना भी नहीं दी गयी कि उनका लोन क्यों नहीं मंजूर किया गया। हालांकि सीएम नीतीश ने सवाल उठाने वाले उद्यमी के सवाल को सही माना और कहा कि उसपर ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन सीएम के भाषण के दौरान जब वहां मौजूद दूसरे उद्यमी ने कुछ बोलना चाहा तो नीतीश ने कड़े लहजे कहा कि पहले जाकर व्यवहार कौशल की प्रशिक्षण लीजिए फिर उद्योग कीजिए। कार्यक्रम में परीक्षाओं में हो रहे घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार बहुत गंभीरता से इस बात पर विचार कर रही है कि प्रतियोगिता परीक्षा ऑनलाइन लिए जाए इसके लिए काम भी शुरु कर दिया गया है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed