लालू का सुमो पर तंज, योगी के शपथ में नहीं बुलाने पर मत हो दुखी

पटना . Biharkatha.com उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बड़ी जीत के बाद से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गयी है और दोनों इसके माध्यम से एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।  श्री यादव ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे श्री मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए लिखा , “ तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेश बदल लो। शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये। ज्यादा दुःखी मत होना,ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नही बुलाया।”
हालांकि श्री यादव ने अपने ट्वीट में सुमो का एक स्क्रीन शॉट भी जोड़ा है जिसमें लिखा गया है कि योगी के मुख्यमंत्री बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ नहीं आ रहा है । संभवत: श्री यादव की प्रतिक्रिया भाजपा नेता के ट्वीट वार के पलटवार के रुप में सामने आयी है।  इससे पूर्व 11 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के लिए मतगणना के दौरान यूपी में भाजपा की सरकार बनने की संभावनाओं के बीच ही श्री मोदी ने ट्वीट कर लालू यादव पर चुटकी लेते हुए उनसे पूछा दिया था, ‘क्या हाल वा?’। सुशील मोदी के सवाल पर लालू यादव ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया ‘ठीक बा देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें उत्तर प्रदेश में नहीं घुसने दिया तो इसका फायदा हुआ’।





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com