लालू का सुमो पर तंज, योगी के शपथ में नहीं बुलाने पर मत हो दुखी
पटना . Biharkatha.com उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बड़ी जीत के बाद से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गयी है और दोनों इसके माध्यम से एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। श्री यादव ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे श्री मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए लिखा , “ तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेश बदल लो। शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये। ज्यादा दुःखी मत होना,ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नही बुलाया।”
हालांकि श्री यादव ने अपने ट्वीट में सुमो का एक स्क्रीन शॉट भी जोड़ा है जिसमें लिखा गया है कि योगी के मुख्यमंत्री बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ नहीं आ रहा है । संभवत: श्री यादव की प्रतिक्रिया भाजपा नेता के ट्वीट वार के पलटवार के रुप में सामने आयी है। इससे पूर्व 11 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के लिए मतगणना के दौरान यूपी में भाजपा की सरकार बनने की संभावनाओं के बीच ही श्री मोदी ने ट्वीट कर लालू यादव पर चुटकी लेते हुए उनसे पूछा दिया था, ‘क्या हाल वा?’। सुशील मोदी के सवाल पर लालू यादव ने भी अपने ही अंदाज में जवाब दिया ‘ठीक बा देखा ना, बीजेपी ने तुम्हें उत्तर प्रदेश में नहीं घुसने दिया तो इसका फायदा हुआ’।
« हर वामपंथी पत्रकार योगी की जात बताने से अपनी बात शुरू कर रहा (Previous News)
(Next News) वाह रे सुशासन ! माँगा वेतन तो मिला मुकदमा »
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed