बिहार के तांगा चालक की बेटी बनी फुटबॉल टीम की कप्तान

soni. narkatiyaganj  doughter of panna lala paswan tanga chalak
नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। नरकटियागंज के की बेटी सोनी अंडर-14 में भारतीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व करेगी। पिता पन्नालाल पासवान तांगा चलाते हैं। अहमदाबाद में आयोजित फुटबाल प्रशिक्षण कैंप में उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके बाद उसे टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। परिवार के साथ पन्नालाल प्रकाश नगर में रहते हैं।
टीपी वर्मा कॉलेज के खेलकूद निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि अहमदाबाद में चार से 13 अप्रैल तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सोनी को भारतीय अंडर-14 टीम का कप्तान चुना गया है। शिविर में देश भर से 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनकतार्ओं की टीम में कई प्रदेशों के प्रशिक्षक शामिल थे। उन्होंने बताया कि सोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम आगामी 18 अप्रैल को काठमांडू में आयोजित एशियन महिला फुटबाल कप टूनार्मेंट में भाग लेगी। टीम अपना पहला मैच उज्बेकिस्तान से खेलेगी। narkatiyaganj biharनिदेशक ने बताया कि इस टूनार्मेंट में इरान, इराक, श्रीलंका, फिलिपिंस, उज्बेकिस्तान, नेपाल व कतर समेत चौदह देशों की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में सोनी श्रीलंका के कोलंबों शहर में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। सोनी को भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने पर सांसद सतीशचंद्र दूबे, चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन, बिहार फुटबाल संघ के सचिव सैयद इम्तेयाज हुसैन, खेलकूद संघ के जिला उपाध्यक्ष मो. मुस्तफा, एएसपी अभियान राजेश कुमार, टीपी वर्मा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद वर्मा, प्राचार्य हर्ष मिश्र, कैलाश यादव, अखिलेश राज समेत अन्य ने बधाई दी है।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com