जिसकी हत्या के केस में ससुराल वाले गए थे जेल, 9 साल बाद लौटी वो जिंदा
आरा/रायपुर. Biharkatha.com बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी के बल बांध गांव की महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर मरा समझकर फेंक दिया था। वह महिला 9 साल के बाद जिंदा वापस अपने मायके तरारी के खरोना पहुंची। मायके के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी बेटी जिंदा है। हत्या के आरोप में ससुराल के लोग जेल भी गए थे।
महिला रेखा देवी ने बताया कि मेरी शादी 2005 में हुई थी। ससुराल वाले दहेज में बाइक के लिए मारपीट करते थे। एक दिन सभी ने मिलकर मुझे बेरहमी से पिटा। मैं भागकर दूसरे घर में घुस गई। दरवाजा तोड़कर सभी लोगों पीटने लगे। मेरे सिर पर किसी चीज से मारा गया। जिसके बाद मैं बेहोश हो गई। उसके बाद मुझे कुछ पता नहीं चला। जब मुझे होश आया तो छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक अस्पताल में थी। इस दौरान अस्पताल में भर्ती कराने वाले युवक से पूछा कि मैं यहां पर कैसे आ गई हूं। युवक ने बताया कि तुम सड़क किनारे बेहोश पड़ी हुई थी। हमलोगों ने देखा तो अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक माह तक होश में आती और कुछ देर के बाद बेहोश हो जाती थी।
महिला ने बताया कि इलाज के दौरान देखरेख करने वाले युवक से घुल मिल गई थी। ठीक होने पर युवक के घर मैं जाने लगी। इस दौरान युवक से कहती थी कि मुझे घर जाना है। फिर बोला की ठीक होने के बाद चली जाना। फिर वहीं रहने लगी। इस दौरान विक्की गोस्वामी के साथ मैंने शादी कर ली।
बहन का कोई पता नहीं चलने पर भाई ने चरपोखरी थाना में 19 जनवरी 2008 को ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस दौरान ससुरालवालों ने भी बहू के भागने का चरपोखरी थाना में 5 अप्रैल 2008 को केस दर्ज कराया था। इस दौरान ससुरालवालों को जेल भी जाना पड़ा था। महिला की मां बेटी के आने के बाद खुश है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। महिला ने चरपोखरी पुलिस पर भी कार्रवाई करने में लापरवाही का आरोप लगाया है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed