चश्मे को कहना चाहते हैं बाय-बाय, तो जरूर करें ये योगासन

सर्वांगासन
इस आसन को करते समय आखों को खुला रखें. सर्वांगासन से आपकी आखों की रोशनी तेजी से बढती है. साथ ही इस योग को करने से आपको क्रोध और चिड़चिड़ापन भी समाप्त होता है. इसके अलावा ये योग बच्चों के दिमाग के दिमाग को तेजी से विकसित करने के लिए भी बहुत उपयोगी है. इस आसन को करने से थकान भी दूर होती है. साथ ही ये आसन थाइरोइड ग्रंथि को गतिशील बनाता है.
शवासन
शवासन करने से आखों को आराम मिलता है और रोशनी बढ़ती है. साथ ही इससे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मनोविकार, अवसाद, दिल की बीमारी आदि जैसे कई गंभीर रोगों से लड़ने में भी मदद मिलती है.
प्राणायाम
प्राणायाम पद्मासन और सिद्धासन की मुद्रा में बैठकर किया जाता है. प्राणायाम करने से दिमाग स्थिर रहता है और आखों की रोशनी बनी रहती है. प्राणायाम से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.
———————
« शराबबंदी की जो ज्योति बिहार ने जगाई है, वह बुझने वाली नहीं : नीतीश कुमार (Previous News)
(Next News) उतर प्रदेश चुनाव मे युवा मतदाताओ की भूमिका »
Related News
IRCTC आपको सीट चुनने की आज़ादी क्यों नहीं देता ?
क्या आप जानते हैं कि IRCTC आपको सीट चुनने की अनुमति क्यों नहीं देता है?Read More
Comments are Closed