गोपालगंज : जमीन विवाद में 55 साल की महिला की पीट-पीटकर हत्या

गोपालगंज biharkatha.com । जमीन के लिए थावे के जगमलवा गांव में खूनी संघर्ष की तस्वीर सामाने आयी। जहां जमीन को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक महिला की मौत हो गयी, वहीं सात लोग जख्मी हो गये। जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर लेकर इरफ़ान अली और इसी गांव के आफताब आलम के के बीच पुरानी रंजिश है। विवादित जमीन पर जब इरफान ने घर बनाने का काम शुरू कर किया तो आफताब आलम अपने साथियों के साथ पहुंच गया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।  जिसमें 55 साल की महिला एनब खातून की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। वहीं सात लोग अस्पताल पहुंच गये। मृतक महिला के बेटे इरफ़ान अली के मुताबिक आफताब आल, नजमुद्दीन, डॉ आदम अली समेत कई लोग घर में जबरन घुस गए और घर के सदस्यों की बेरहमी से पिटाई करने लगे। बहरहाल पीड़ित परिजनों के बयान पर गांव के ही चार लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com