बिहार में 1.40 करोड़ की दो दुर्लभ छिपकली के साथ तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज biharkatha.com । बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), वन विभाग और रेल पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो तस्करों को छिपकली की दुर्लभ प्रजाति ‘टोके छिपकलियों’ के साथ गिरफ्तार किया है। इस छिपकलियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.4 करोड़ रुपए तक की है। दोनों गिरफ्तार तस्कर असम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसएसबी 12वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट कुमर सुंदरम ने मंगलवार के बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात रेल पुलिस की मदद से किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से टोके छिपकलियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि ये छिपकलियां मेघालय से लाई गई थीं और किशनगंज में एक व्यक्ति को सौंपी जानी थीं। इसके बाद इन छिपकलियों को नेपाल के रास्ते चीन भेजेने की योजना थी। गिरफ्तार तस्कर शोहर अली, बरपेटा और हमीदुल रहमान, कोकराझाड़, असम के रहने वाले हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस प्रजाति की छिपकलियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.4 करोड़ रुपये तक हैं। इस प्रजाति की छिपकली का उपयोग कैंसर और अन्य असाध्य रोगों के इलाज में बतौर दवा के रूप में किया जाता है।  input with thankx from http://hindi.eenaduindia.com






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com