बक्सर जेल ब्रेक कांड: जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक सस्पेंड

बक्सर। बक्सर जेल ब्रेक घटना मामले में जेल अधीक्षक और जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल अधीक्षक संजय चौधरी और उपाधीक्षक सुदर्शन प्रसाद सिंह को निलंबित किया गया है। इस आदेश का पत्र विभाग द्वारा भेज दिया गया है। 31 दिसंबर 2016 को बक्सर जेल से पांच कैदी फरार हुए थे। इस मामले में गठित जांच टीम का रिपोर्ट आ गया है। रिपोर्ट में सुरक्षा में भारी चूक माना गया है, जिसकी वजह से कैदी फरार हो गये। प्रेस नोट में इसकी जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव सह जेल निदेशक राजीव वर्मा ने बताया कि बक्सर सेंट्रल जेल से कैदी फरार होने में जेल अधीक्षक संजय कुमार चौधरी और उपाधीक्षक सुर्दशन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है।  गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2016 की रात में सेंट्रल जेल से पांच कैदी फरार हो गये थे। जिसके बाद जेल आईजी के आदेश पर दो कक्षपाल समेत एक जमेदार को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद विभाग ने टीम का गठन कर मामले की जांच शुरु की गई। फरार अपराधियों में से एक कुख्यात देवधारी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, चार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com