शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा और समान काम के बदले समान वेतन के लिए महासंग्राम की हुंकार

File photo

भारतीय मजदूर संघ ने भी महासंघ को समर्थन दिया
गोपालगंज.biharkatha.com बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती के प्रयास से बिहार के कई शिक्षक संघो ने मिलकर दो माँगो को पूर्ण कराने के लिए नियोजित शिक्षक महासंघ का गठन किया है। बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ गोपालगंज जिला कार्यालय में आयोजित जिला बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह ने बताया कि महासंघ में  बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ, TET शिक्षक संघ (TSS), नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा,  राज्य अनुकम्पा शिक्षक संघ, TET प्रारंभिक शिक्षक संघ, उर्दू बंगला नियोजित शिक्षक संघ,  बिहार उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ है। महासंघ को भारतीय मजदूर संघ ने भी समर्थन दिया है।
महासंघ बिहार के समस्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जादिलाने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में समान काम के बदले समान वेतन, वेतनमान में अप्रशिक्षित शिक्षकों के साथ भेदभाव नहीं करते हुए प्रशिक्षण व्यवस्था कराना, सूबे के सभी नियिजित शिक्षक संघो को एक सूत्र में बांधना का काम करेगी। बैठक में श्री सिंह ने बताया कि महासंघ फरवरी के प्रथम सप्ताह में सूबे के सभी नियोजित शिक्षक संघ से एक मंच पर आकर आंदोलन हेतु वार्त्ता करेगा। साथ ही वजट सत्र में सभी संघो को एक सूत्र में बांध कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा।
जिला बैठक की अध्यक्षता रणदीप सिंह , मंच संचालन विनय कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन अमरेंद्र प्रधान ने किया। बैठक को मनीष कुमार , नगनारायण सिंह , राजेश प्रसाद , उमेश यादव , जीतेन्द्र कुमार साह, दिलीप कुमार , नीरज पांडेय , अमरेंद्र साह , शुभाष कुमार , नागेंद्र प्रसाद , शशि शर्मा , प्रिंस कुमार , अमित पांडेय , अनिल सिंह , सत्यप्रकाश यादव , पंकज सिंह , वंदना शर्मा , सीमा कुमारी , रत्ना कुमारी , किरण सिंह , मंजू कुमारी , पूनम कुमारी सहित कई शिक्षक नेताओ ने संबोधित किया।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com