मजाक से परेशान सीआईएसएफ जवान ने 4 साथियों की गोली मारकर की हत्या
सुबोध सौरभ.औरंगाबाद. बिहार के औरांगाबाद में सीआईएसएफ कांस्टेबल बलबीर सिंह ने अपने 4 साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे की है जब बलबीर ने अपनी इंसास राइफल से 4 साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी में हेड कॉन्सटेबल बच्चा शर्मा और अमर नाथ मिश्र की बैरक परिसर में ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों हवलदार अरविंद कुमार और एएसआई जी एस राम की मौत इलाज अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। घटना की सूचना पर एसपी सत्यप्रकाश अपने दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। हमलावर कांस्टेबल बलबीर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। मृतक अमरनाथ मिश्रा दरभंगा के घनश्यामपुर थाना के कोरथु, बच्चा शर्मा पटना के रुक्कनपुर थाना के मिर्जापुर, गौरीशंकर राम गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना के खैरवा और अरविंद कुमार यूपी के सापुर थाना के बारबाला गांव का रहने वाला था।
30 राउंड में चार जवानों की हत्या
एनपीजीसी परियोजना में तैनात सीआईएसएफ जवान बलबीर सिंह ने 30 राउंड गोली चलाई और चार की हत्या कर दी। एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि इंसास राइफल से 30 राउंड गोली चली है। हथियार को जब्त कर लिया गया है और पूछ ताछ की जा रही है।
कमेंट से था परेशान
हमलावर बलबीर सिंह ने कहा कि जिन लोगों की उसने हत्या की वे लोग उस पर कमेंट करते थे जिससे वो बहुत परेशान था। घर की कलह के कारण वो मानसिक तनाव में था और उसके साथी उसका मजाक उड़ाते थे। वह डिप्टी कमांडेंट की हत्या करने पहुंचा था लेकिन उस समय वो नहीं थे।
राकेश ने दिखाई बहादुरी
चार लोगों की हत्या करने वाले बलबीर को पकड़ने में राकेश ने अहम भूमिका निभायी। हत्या करने के बाद बलबीर हथियार लेकर दूसरी बिल्डिंग की ओर गया जिसका पीछा कमांडों राकेश ने किया। राकेश एसपीजी में प्रशिक्षित है जिसके साथ उसकी उठा पटक हुई। राकेश पर भी बलबीर ने फायरिंग की लेकिन वह बच गया और बलबीर को अपने कब्जे में लिया। इसकी पुष्टि एसपी सत्यप्रकाश ने भी की। with thanks from livehindustan.com
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed