लालू को छह महीने से अधिक जेल में रहने का हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन!

पटना biharkatha.com: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाल में एक फार्म भरा है. यह फार्म है जेपी सेनानी सम्मान योजना का. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू  के आवेदन को पेंशन भुगतान के लिये गृह विभाग को भेज दिया गया है. गृह विभाग की हरि झंडी के बाद लालू को पेंशन के रूप में 10 हजार रुपये प्रतिमाह मिलने लगेंगे. जानकारी के मुताबिक जेपी सेनानी सम्मान योजना के तहत लालू प्रसाद को हर महीने बिहार सरकार की ओर से 10 हजार रुपये की पेंशन दी जायेगी. बिहार में यह योजना 2009 से लागू है और लालू प्रसाद इस योजना के अंतर्गत आते हैं.
जेपी आंदोलन के दौरान छह महीने से अधिक रहे हैं जेल
लालू प्रसाद जेपी आंदोलन के दौरान छह महीने से ज्यादा वक्त के लिये जेल में रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत छह महीने तक जेल में रहने वाले को 5 हजार रुपये पेंशन मिलते हैं वहीं छह माह से ज्यादा रहने वाले को 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिये जाते हैं. लालू प्रसाद यादव उस दौरान छह माह से ज्यादा जेल में रहे हैं. लालू को यह पेंशन वर्ष 2009 से दी जायेगी. गृह विभाग द्वारा प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद लालू को पेंशन मिलना शुरू हो जायेगा.
अब तक 2500 लोग उठा रहे हैं लाभ
बिहार सरकार के आंकड़ों की माने तो इस योजना का लाभ 2500 लोग उठा रहे हैं. उन्हें जेपी सेनानी योजना के तहत मासिक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. इसी योजना के तहत अब लालू प्रसाद को  इस योजना का लाभ मिलेगा. लालू ने इसके लिये आवेदन दे दिया है.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com