ठण्ड से बचने के लिए जलाई आग में 20 घर जलकर राख
सीतामढ़ी. biharkatha.com सीतामढ़ी के नूतन सिनेमा हॉल के पास स्थित दलित बस्ती में अचानक आग लग जाने से करीब 20 घर जलकर राख हो गए। इसमें 2 किराना दुकानें, एक बर्फ फैक्ट्री भी खाक हो गई। करीब 20 लाख रूपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया गया है कि सभी लोग ठण्ड की वजह घर में दुबक कर सोये हुए थे कि रात में करीब 2 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। इसको देख कर घर के कुछ लोग बाहर निकले और शोरगुल कर सभी को जगाए. इसके बाद किसी तरह जान बचाकर सभी लोग तो बाहर निकल गए लेकिन उनकी सारी संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग पर काबू पाने का प्रयास पहले तो मोहल्ले के लोगों ने ही किया लेकिन बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिन लोगों के घर जले हैं, उनमे जलसी देवी, शंकर चौधरी, सुरेश चौधरी, पवन कुमार, जयलाल रावत, रामकली देवी, सत्यनारायण लोहार, दीपक कुमार, छेदी पासवान, राजकुमार चौधरी, गणेश, प्रदीप आदि शामिल हैं। जिनके घरों में रखे कपड़ा, गहना, बरतन, अनाज, नकदी की काफी छति हुई है। नगर थाने की पुलिस और प्रशानिक अधिकारियों ने मुआयना किया।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed