चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवार्ड से सम्मानित किए गए सीटीआई
छपरा। पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के कर्मी एवं रेलवे बोर्ड में सीटीआई के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश सिंह पराशर को चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवार्ड से सम्मानित किए जाने पर रेल कर्मियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। छपरा जंक्शन के पूर्व स्टेशन मास्टर के पद पर कार्य करने के बाद विगत आठ-नौ वर्षो से रेलवे बोर्ड में पदस्थापित श्री पराशर को यह सम्मान उत्कृष्ट कार्य हेतु रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने 60 वां रेल सप्ताह के अंतर्गत दिया है। सम्मान के तौर पर श्री पराशर को नगद राशि की अतिरिक्त प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह दिया गया है। उधर छपरा जंक्शन स्टेशन से जुड़े रेल पदाधिकारी बी एन शर्मा, एस के सिंह राठौर, छपरा कचहरी स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक विद्या भूषण प्रसाद के अलावा अन्य रेल कर्मियों ने इस उपलब्धि के लिए श्री पराशर को हार्दिक बधाई दी है तथा कहा हैं कि इससे वाराणसी रेल मंडल का नाम रौशन हुआ है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed