सोनम गुप्ता को कोई नहीं जानता, लेकिन उसकी बेवफाई के बारे में सारा सोशल मीडिया जानता है
विवेक रस्तोगी
नई दिल्ली: विमुद्रीकरण कहें या नोटबंदी या कहें कि सरकार ने 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद कर दिए… कुछ भी कहिए, लेकिन पूरे मुल्क में मची अफरातफरी सभी को नज़र आ रही है… कुछ लोग इस तनाव को चेहरे पर लादे घूम रहे हैं कि उन्हें लाखों (या करोड़ों) रुपये गंवाने होंगे, लेकिन ज़्यादातर लोगों के चेहरों पर सिर्फ इस बात का तनाव है कि घर चलाने के लिए, यानी रोज़मर्रा के खर्चों के लिए छोटे नोट उनके पास नहीं हैं, और बैंक या एटीएम में इतनी लंबी लाइन लगी है कि कई घंटे बाद भी नंबर आएगा या नहीं, कह नहीं सकते…
पिछले पूरे हफ्ते में सोशल मीडिया ने भी शायद सिर्फ इसी मुद्दे पर बात की है, और बाकी किसी भी टॉपिक पर चर्चा लगभग नहीं के बराबर रही है… इसी तनाव, इसी दिक्कत और इसी से जुड़ी अफवाहों ने सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा जगह पाई, और हर तरफ तनाव, चिंता और परेशानियों से जुड़े पोस्ट दिखते रहे… हालांकि बीच-बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उठाए गए इस कदम की सराहना भी होती रही, और इसकी आलोचना करने वाले विपक्षी राजनेता भी जगह पाते रहे…
लेकिन अब, पूरे एक हफ्ते तक ‘तनावपूर्ण’ माहौल बने रहने के बाद आखिरकार माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने मन बहलाने के लिए एक मुद्दा तलाश कर ही लिया है… दरअसल, कुछ वक्त पहले, 10 रुपये का एक पुराना खस्ताहाल नोट ट्विटर पर पोस्ट किया गया था, जिस पर लिखा था ‘सोनम गुप्ता बेवफा है…’ वह नोट उस समय काफी चर्चा में रहा था, लेकिन फिर वह भुला दिया गया था… लेकिन अब 2,000 रुपये के नए नोट जारी होने के बाद सोनम गुप्ता को फिर ट्विटर ने याद करना शुरू कर दिया है, और दिलचस्प पहलू यह है कि लोग आज भी उसे ‘बेवफा’ के रूप में ही याद कर रहे हैं…
कोई नहीं जानता, सोनम गुप्ता दरअसल कौन है, या सचमुच कोई सोनम गुप्ता है भी या नहीं… लेकिन हर वक्त तनाव और परेशानियों से जुड़े पोस्ट पढ़-पढ़कर बोर हो रहे हिन्दुस्तानियों को सोनम गुप्ता के रूप में मुस्कुराने की बढ़िया वजह मिल गई है, जिसका वे भरपूर फायदा उठा रहे हैं…
10 रुपये के नोट की पुरानी तस्वीर के साथ-साथ लोगों ने 2,000 रुपये के नए नोट पर भी ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखकर ट्विटर पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ‘सोनम गुप्ता’ का नाम भजने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है… with thanks from khbar.ndtv.com
Related News
इसलिए कहा जाता है भिखारी ठाकुर को भोजपुरी का शेक्सपियर
स्व. भिखारी ठाकुर की जयंती पर विशेष सबसे कठिन जाति अपमाना / ध्रुव गुप्त लोकभाषाRead More
कहां जाएगी पत्रकारिता..जब उसकी पढ़ाई का ऐसा हाल होगा..
उमेश चतुर्वेदी हाल के दिनों में मेरा साबका पत्रकारिता के कुछ विद्यार्थियों से हुआ…सभी विद्यार्थीRead More
Comments are Closed