मंदा होगा पासपोर्ट दलालों का धंधा, नए साल से पासपोर्ट में लगेगा माइक्रोचिप, धरे जाएंगे जालसाज
नई दिल्ली. बिहार कथा आने वाले नए साल 2017 में पासपोर्ट बनाने में होने वाली परेशानियां काफी कम हो जाएंगी. सरकार फरवरी महीने से पासपोर्ट के नियमों में बदलाव करने जा रही है. इसके लिए विदेश वि•ााग तैयारियों में जुटा है नए साल में मिलीने वाले पासपोर्ट में माइक्रो चिप लगाए जाएंगे. इस चिप की मदद से स•ाी तरह की जानकारी कंप्यूटर में मिल जाएगी. इसके साथ आधार नंबर से •ाी पासपोर्ट को लिंकअप किया जाएगा. सरकार को ऐसी लगातार शिकायत मिल रही है कि विदेश •ोजने वाले कई सक्रिय दलाल नकली पासपोर्ट बना कर किसी तरह से लोगों को विदेश •ोज देते हैं, लेकिन विदेश में पहुंचते ही वे पकड़े जाते हैं. सरकार पासपोर्ट के फर्जीवाड़े को रोकने और ऐसे दलालों को पकड़ने के लिए एक अलग से फोर्स बनाने का •ाी विचार कर रही है.
कुछ ही घंटों में पूरा होगा वेरिफिकेशन
पासपोर्ट बनवाने में ज्यादा समय पुलिस वेरिफिकेशन में लगता है. इसे कम करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं. अ•ाी पुलिस वेरिफिकेशन कम से कम एक महीने का समय लगता है, पर आने वाले दिनों में यह काम कुछ ही घंटों में होने लगेगा, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है.
आॅनलाइन जमा होंगे पहचानपत्र
पासपोर्ट बनाने के लिए जो नए नियम लागू होंगे, उसमें पहचान पत्र का स्कैन किया हुआ कागजात आॅनलाइन ही जमा हो जाएंगे. पासपोर्ट रखने वालों यह कहा जाएगा कि वे आधार कार्ड के साथ इसे लिंक अप करें. माना जा रहा है कि इससे फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैन कर पासपोर्ट बनवाने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed