अब लगेंगे 100 रुपए वाले एटीएम, आरबीआई ने दिया बैंकों को निर्देश
नई दिल्ली. छुट्टे पैसे कराने के झंझट से जूझने वालों के लिए आरबीआई का नया आदेश खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके 10 फीसदी एटीएम ऐसे हों जिनमें से सिर्फ 100 रुपए के नोट निकलें। आरबीआई ने बुधवार को सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों से कहा है कि वे ऐसी व्यवस्था करें जिसके तहत 10 फीसदी एटीएम में से केवल 100 रुपए के नोट ही निकलें। सर्कुलर में आरबीआई ने कहा है कि क्लीन नोट पॉलिसी और लोगों की 100 रुपए के नोट की जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक एटीएम के जरिए 100 रुपए का प्रसार बढ़ाएं।
आरबीआई एटीएम लगाने में करेगा बैंकों की मदद
रिजर्व बैंक ने इससे पहले 5 मई 2016 को सर्कुलर जारी कर बैंकों से 100 रुपए के नोटों की उपलब्धता सुनिश्चत कराने को कहा था। अब खबर है कि आईबीआई करेंसी डिस्ट्रीब्यूशन एंड एक्सचेंज स्कीम (सीडीईएस) के तहत बैंकों को एटीएम लगाने के लिए प्रोत्साहन भी देगी।इस स्कीम के तहत आरबीआई बैंकों को एटीएम लगाने के लिए 50 फीसदी लागत या 2 लाख रुपए देगी। दरअसल आरबीआई ने यह निर्देश बाजार में 500 व 1000 के जाली नोटों के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिया है।
Related News
सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण
संपन्नता की राह सहकारिता ——————– सहकारी समितियां भी बदल सकती हैं वोट का समीकरण अरविंदRead More
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का इतिहास
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक है रक्षाबंधन का पर्व रमेश सर्राफ धमोरा रक्षाबन्धन का पर्व भाई-बहिनRead More
Comments are Closed