जेल में बंद कैदी भी मनाने जा रहे हैं आस्था का ये महापर्व

मधेपुरा. biharkatha.com  मधेपुरा के दो जेलों में इन दिनों भक्तिपूर्ण माहौल नजर आ रहा है। वजह यहां की जेल में बंद कुछ बंदी छठ महापर्व मनाने की तैयारी कर रही हैं। छठ महापर्व की महत्ता और मिलने वाले आशीर्वाद के लिये जिला मंडल कारा में बंद दो और उदाकिशुनगंज उपकारा की चार महिला बंदियों के अलावे दो पुरुष कैदी भी छठ कर रहे हैं। इन बंदियों को छठ पूजा की सामग्री भी जेल प्रशासन ही उपलब्ध करा रहा है। अर्घ्य देने के लिये जेल परिसर में ही अस्थायी घाट भी बनाया जा रहा है। कारा अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंडल कारा की विचाराधीन बंदी महिला बंदी मीना देवी और संकुतला देवी और उदाकिशुनगंज उपकारा की नीलम देवी, बिंदी देवी, रेखा देवी, कारी देवी के अलावे पुरुष बंदी भजन डोम और सोमन मिस्त्री छठ पर्व कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई बंदी गंभीर अपराधों के मामले में विचाराधीन बंदी हैं। कारा अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि छठव्रती बंदियों का कहना है कि उन्हें अपने किये गये गलत काम पर पछतावा हो रहा है। आगे जीवन में उनको और उनके परिवार वालों को कोई कष्ट नहीं हो इस लिये सूर्य देवता की अराधना कर रही हैं। with thanks from livehindustasn.com






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com