गोपालगंज में ब्राह्मण जाति के लोगों अपनी ही जाति की विधवा को लाठी से पीट-पीट कर किया मर्डर

इलाज के दौरान गोरखपुर में हुई मौत
भोरे/गोपालगंज biharkatha.com : भोरे थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव में केस वापस लेने का दबाव बनाने को लेकर एक विधवा को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मृत महिला के भतीजे ने स्थानीय थाने में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.  बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव निवासी अरविंद दूबे का उनकी ही चाची वसंती कुंवर (65 वर्ष) से जमीन विवाद का केस गोपालगंज न्यायालय में चल रहा है. इधर, रविवार की देर शाम वसंती देवी पर अरविंद दूबे, विपिन दूबे, पुनीत दूबे, पंकज दूबे, मुन्नी देवी एवं विपिन दूबे की पत्नी विमला देवी केस वापस लेने का दवाब बनाने लगे. जब वसंती देवी ने इनकार कर दिया, तो अरविंद दूबे ने वसंती देवी के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे वो बूरी तरह से जख्मी हो गयी.उन्हें बचाने आये राजेश दूबे एवं उनकी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. पड़ोसियों ने तीनों घायलों को भोरे रेफरल अस्पताल लाया, जहां वसंती देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोपालगंज रेफर कर दिया गया.गोरखपुर रेफर किया गया, जहां ईलाज के दौरान सोमवार की दोपहर उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद वसंती देवी के भतीजे राजेश दूबे शव को लेकर भोरे पहुंचे, जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. वहीं, राजेश दूबे के बयान पर पुलिस छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com