नीतीश का बड़ा एलान, बिहार के सभी जिलों में महिला आइटीआइ और इंजीनियरिंग कॉलेज
पटना/बांका biharkatha.com : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत अमराहा कोतवाली में 41़15 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चार साल के अंदर गांव हो या शहर हर घर को नल का जल मिलेगा. हर घर नल के जल के तहत मुख्यमंत्री ने बांका जिला के दो सौ टोलों में विद्युत संचालित मिनी जलापूर्ति योजना, फ्लोराइड उपचारित संयंत्र के अधिष्ठापन सहित कई योजना का कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया. उन्होंने कुल 77़.053 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी.
हर जिले में महिला आइटीआइ
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे के सभी जिलों में इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेंगे. सभी जिलों में महिला आई0टी0आई0 खुलेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे के सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण सरकारी सेवा में दिया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में अनेक काम राज्य सरकार द्वारा किये गये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान महागंठबंधन के द्वारा सात निश्चय के संबंध में वादा किया गया था, उन सभी सात निश्चयों का कार्यान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने शराबबंदी पर जन-समर्थन मांगा तो उपस्थित जन -समूह ने हाथ उठाकर स्वीकार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का असर पूरे देश में है और शराबबंदी की चर्चा विदेशों में भी हो रही है.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed