लालू ने बुलाया और पटना में द्रौपदी बनने चली आईं ड्रीमगर्ल हेमा

Displaying laloot hema malini in patna tejaswi.jpgपटना ( biharkatha.com )। लालू प्रसाद का हेमा मालिनी और बिहार की सड़कों को लेकर बोला गया संवाद आज भी बसंती के किसी संवाद से कम चर्चित नहीं है। दिलचस्प है कि आज भी दोनों में मधुर और आत्मीय संबंध हैं। कुछ इस कदर कि लालू प्रसाद ने जब हेमा मालिनी को पटना में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दीपावली मिलन समारोह में नृत्य प्रस्तुति करने के लिए कहा तो इंकार नहीं कर सकीं। इससे पहले वे आमंत्रण अस्वीकार कर चुकी थीं। इसका खुलासा किया लालू प्रसाद के पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने। मंगलवार को एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित दीपावली मिलन समारोह के मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी शाह उनके पिता से मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी समय नहीं दे पा रही हैं। इस पर लालू ने हेमा मालिनी से बात की और वह आने को तैयार हो गईं। बाद में लालू ने भी अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने ही बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स को हेमा मालिनी का कार्यक्रम कराने का सुझाव दिया था। लालू ने हेमा मालिनी के नृत्य की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे हेमा मालिनी को इतना प्यार करते हैं कि अपनी एक बेटी का नाम ही हेमा रख दिया। मथुरा से बीजेपी की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी 12 सालों के बाद पटना पहुंची.
द्रौपदी बनेंगी हेमा, मिलने पहुंचे लालू, देखें तस्वीरें
अतिथियों का स्वागत ओपी शाह ने किया। समारोह को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री शिवचंद्र राम ने भी संबोधित किया। समारोह में हेमा मालिनी ने अपने समूह के साथ द्रोपदी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, डीएम संजय अग्रवाल, मेयर अफजल इमाम, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री शशि मोहन व अन्य अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com